हमले में इस्माइल हानियेह की हत्या को लेकर हौथी सशस्त्र ने सैन्य तरीके से जवाब देने का ऐलान किया

2024-08-02 18:24:26

ईरान की राजधानी तेहरान में एक हमले में इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के प्रभारी इस्माइल हानियेह की हत्या को लेकर, यमन के हौथी सशस्त्र के प्रभारी अब्दुल मलिक हौथी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने 1 अगस्त को कहा कि इज़राइल की कार्यवाही सभी मानदंडों का खुला उल्लंघन है, जो बड़ा अपराध हैं।

अब्दुल मलिक हौथी ने कहा कि वे इन अपराधों का जवाब देने के लिये सैन्य तरीके का उपयोग करेंगे।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम