नेपाल में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोई चीनी नागरिक नहीं
15 जनवरी की सुबह नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान पोखरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त विमान में 15 विदेशियों सहित कुल 68 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य सवार थे। 15 विदेशी यात्रियों में 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 कोरियाई और शेष 4 ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, अर्जेंटीना और फ्रांस के थे। नेपाली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल पर 68 शव मिले हैं।
नेपाली सरकार के अधिकारी ने 15 जनवरी को कहा कि बचावकर्ताओं ने रात में चार लापता लोगों की तलाश बंद कर दी थी, और खोज व बचाव अभियान 16 जनवरी की सुबह फिर से शुरू होगा।
वहीं, काठमांडू त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबंधक ने 15 तारीख को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हादसे के वक्त मौसम अच्छा था और विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पायलट ने भी तकनीकी खराबी की सूचना नहीं दी थी।
इसके अलावा, 15 जनवरी की रात को नेपाल में चीनी दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नेपाल के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान में कोई चीनी नागरिक सवार नहीं था।
(आलिया)