अफगानिस्तान में महिला-अधिकार पर जारी नवीनतम कानून का स्वागत है : चीन

2021-12-07 13:28:01

हाल ही में अफगान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिदी ने महिलाओं के अधिकारों पर अफगान तालिबान के सर्वोच्च नेता द्वारा दिये गये नवीनतम कानून जारी किया। इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 6 दिसंबर को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए अफगान तालिबान द्वारा उठाये गये एक व्यावहारिक उपाय है, जो कि स्वागत और प्रोत्साहन योग्य है।

चाओ लीच्येन ने कहा कि चीन ने विवाह और परिवार आदि क्षेत्रों में महिलाओं के अधिकारों और हितों की रक्षा करने के लिये अफगान अल्पकालीन सरकार द्वारा जारी किये नवीनतम कानून पर ध्यान दिया। इस नवीनतम कानून के अनुसार अफगान अल्पकालीन सरकार ने इस बात की अपील की कि अफगानिस्तान में महिलाएं महान और स्वतंत्र जीवित व्यक्ति हैं और उनका व्यापार नहीं किया जा सकता है। महिलाओं के विवाह के लिए उनकी सहमति की आवश्यकता है। महिलाओं का दमन किया जाना या महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों से वंचित नहीं किया जाना चाहिये। साथ ही, लोगों को महिला अधिकार जागरूकता पैदा करने के लिए प्रोत्साहित होना चाहिये। लेखकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को महिला अधिकारों के अनुकूल लेख प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित होना चाहिये।

उन्होंने अपील की कि अफगानिस्तान के मैत्रिपूर्ण पड़ोसी देश के रूप में चीन को उम्मीद है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों सहित बुनियादी मानवाधिकारों की गारंटी आदि संबंधित कानूनों को व्यावहारिक और प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा। यह न केवल अफगान जनता की हितों के अनुकूल है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की आम अपेक्षा है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम