चीन व भारत के नेताओं की बैठक ने द्वपिक्षीय संबंधों को स्थिर विकास की पटरी पर लौटने की दिशा दिखायी

2024-10-24 18:01:44

24 अक्तूबर को, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने पेइचिंग में आयोजित एक नियमित न्यूज़ कॉन्फ्रेंस ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कजान में हुई भेंट के बारे में संवाददाता के सवाल का जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि बुधवार को, दोनों नेताओं ने कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की। उन्होंने चीन-भारत संबंधों को सुधारने और विकसित करने पर एक महत्वपूर्ण सहमति कायम की, जिससे चीन-भारत संबंधों के स्थिर विकास के रास्ते पर लौटने की दिशा का संकेत मिला।

लिन च्येन के अनुसार, चीन भारत-चीन संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य से देखने और संभालने, संचार और सहयोग को मजबूत करने, रणनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाने, मतभेदों को ठीक से संभालने और द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर विकास के मार्ग पर वापस लाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करना चाहता है। ताकि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति व समृद्धि तथा विश्व बहुध्रुवीयता को बढ़ावा देने में सक्रिय योगदान दिया जा सके। 

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम