भारत ने शतरंज ओलंपियाड 2024 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता
2024-09-23 17:31:38
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ के अनुसार, 45वीं शतरंज ओलंपियाड टीम प्रतियोगिता 22 सितंबर को हंगरी के बुडापेस्ट में समाप्त हुई। भारत की पुरुष और महिला टीमों ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। चीनी पुरुष और महिला टीमें क्रमशः चौथे और सातवें स्थान पर रहीं।
वर्तमान ओलंपियाड में 190 से अधिक पुरुष और 180 महिला टीमें शामिल हैं।
(मीनू)