भारत सरकार ने एआई परियोजनाओं में 125 करोड़ अमेरिकी डॉलर निवेश की मंजूरी दी

2024-03-08 10:10:38

भारत सरकार ने 7 मार्च को कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) परियोजनाओं में 125 करोड़ अमेरिकी डॉलर निवेश लगाने की मंजूरी दी  ।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि ‘भारत में मेकिंग एआई’ और ‘भारत के लिए मेकिंग एआई वर्क’ का विज़न बढ़ाने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय एआई मिशन की पुष्टि की है ,जिस का बजट 125 करोड़ अमेरिकी डॉलर होगा ।

बताया गया है कि इंडिया एआई मिशन एक चौतरफा एकोसिस्टम स्थापित करेगा ,जो रणनीतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक निजी सेक्टरों की साझेदारी के ज़रिये एआई सृजन को प्रोत्साहन देगा ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम