भारत ने अग्नि पी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
2021-12-19 15:25:30
भारत ने शनिवार को नयी पीढ़ी वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी का सफल परीक्षण किया, जो न्यूक्लियर बम ले जाने में सक्षम है।
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि इस मिसाइल को शनिवार की सुबह 11 बजकर 6 मिनट पर ओड़िसा के ए.पी.जे. अब्दुल कलाम द्वीप पर प्रक्षेपित किया गया, और यह परीक्षण बेहद सफल रहा।
अग्नि पी मिसाइल दो स्टेज वाली मिसाइल है, जिसमें ठोस इंधन का प्रयोग होता है।
इस साल में यह अग्नि पी का दूसरा परीक्षण है। (वेइतुंग)