एक बंद "छोटा घेरा" बनाने का रास्ता दूर नहीं होगा- चीनी विदेश मंत्रालय
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के "क्वाड" शिखर सम्मेलन में चीन संबंधी बात की। इसके बारे में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 23 सितंबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका कहता रहता है कि वह चीन को निशाना नहीं बना रहा है, लेकिन शिखर सम्मेलन में पहला विषय चीन था। इसके साथ ही, शिखर सम्मेलन में चीन को लेकर हर मोड़ पर बहाना बनाया जा रहा था। अमेरिका सरेआम झूठ बोलता है, उसकी बातों पर खुद अमेरिकी मीडिया भी विश्वास नहीं करती।
लिन च्येन ने कह कि देशों के बीच सहयोग तीसरे पक्ष को लक्षित नहीं कर सकता, और तीसरे पक्ष के हितों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। किसी भी क्षेत्रीय पहल को क्षेत्र की सामान्य प्रवृत्ति के अनुरूप होना चाहिए और क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देना चाहिए। एक बंद और दूसरों को बहिष्कार करने वाला "छोटा घेरा" बनाने से क्षेत्रीय देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को नुकसान पहुँचाया जाएगा, जो शांति, विकास, सहयोग और समृद्धि की तलाश की एशिया-प्रशांत प्रवृत्ति के विपरीत है, और रास्ते पर जरूर दूर नहीं जा सकता।
(श्याओ थांग)