चीन ने नवीनचंद्र रामगुलाम को मॉरीशस का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी

2024-11-12 17:35:13

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 12 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में मॉरीशस के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने पर नवीनचंद्र रामगुलाम को बधाई दी और विश्वास जताया कि रामगुलाम के नेतृत्व में मॉरीशस राष्ट्र निर्माण की राह पर अधिक सफलता हासिल करेगा।

मॉरीशस चुनाव आयोग द्वारा उस दिन जारी नेशनल असेंबली चुनाव परिणाम के अनुसार, रामगुलाम के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन "अलायंस ऑफ चेंज" ने 10 नवंबर को हुए चुनाव में भारी जीत हासिल की। वह चौथी बार मॉरीशस के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करेंगे।

प्रवक्ता लिन च्येन ने कहा कि चीन और मॉरीशस के बीच गहरी पारंपरिक मित्रता है और व्यावहारिक सहयोग से सार्थक परिणाम मिले हैं, जिससे दोनों देशों के लोगों को बहुत लाभ हुआ है। रामगुलाम चीनी लोगों के पुराने मित्र हैं और उन्होंने कई बार चीन का दौरा किया है।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन मॉरीशस की नई सरकार के साथ मिलकर चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों को लागू करने के अवसर का लाभ उठाना चाहता है, ताकि चीन-मॉरीशस रणनीतिक साझेदारी के आगे विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम