चीन और अफ्रीकी देशों के बीच संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड " के निर्माण की विकास रिपोर्ट की 2024 ब्लू बुक जारी
चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग द्वारा 29 अगस्त को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग से मिली ख़बर के अनुसार चीन और अफ्रीकी देशों के बीच संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण की विकास रिपोर्ट की 2024 ब्लू बुक औपचारिक रूप से जारी की गई।
रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में 52 अफ्रीकी देशों और अफ्रीकी संघ ने चीन के साथ संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। चीनी कंपनियों ने अफ्रीकी देशों में 10 हजार किलोमीटर से अधिक रेलवे, लगभग 1 लाख किलोमीटर राजमार्ग, लगभग 1 हजार पुल, लगभग 100 बंदरगाह, 66 हजार किलोमीटर बिजली पारेषण और परिवर्तन लाइनों और 1 लाख 50 हजार किलोमीटर के बैकबोन संचार नेटवर्क के निर्माण और नवीनीकरण में भाग लिया है।
संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण के सहयोग ढांचे में चीन और अफ्रीकी देशों ने संयुक्त रूप से ऊर्जा पहुंच और ऊर्जा परिवर्तन की समस्याओं को हल करने को बढ़ावा दिया है, जिससे अफ्रीका के ऊर्जा परिवर्तन को प्रभावी ढंग से बढ़ावा दिया गया है।
चीन और अफ्रीकी देशों ने स्वच्छ ऊर्जा में व्यावहारिक सहयोग को सक्रिय रूप से बढ़ावा दिया और अफ्रीका के 40 से अधिक देशों और क्षेत्रों में कई तकनीकी रूप से उन्नत और पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं का निर्माण किया है।
(वनिता)