हथियारों की खरीद के बावजूद थाईवान क्षेत्र और चीन का पुनर्मिलन नहीं रोका जा सकता

2024-10-11 19:35:23

11 अक्टूबर को, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन की मेजबानी की। एक संवाददाता ने पूछा कि चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट ने 10 अक्टूबर को 3 अमेरिकी सैन्य औद्योगिक कंपनियों और 10 संबंधित वरिष्ठ प्रबंधकों के खिलाफ जवाबी कदम उठाने के अपने फैसले की घोषणा की है। इस बारे में माओ निंग ने कहा कि चीन ने हमेशा अमेरिका द्वारा चीन के थाईवान क्षेत्र को हथियारों की बिक्री का कड़ा विरोध किया है। कुछ दिन पहले, अमेरिका ने एक बार फिर चीन के थाईवान क्षेत्र को बड़ी मात्रा में हथियार सहायता प्रदान की। यह एक-चीन सिद्धांत और तीन चीन-अमेरिका संयुक्त विज्ञप्तियों, विशेष रूप से "17 अगस्त विज्ञप्ति" का गंभीर रूप से उल्लंघन करता है। अमेरिका ने चीन के आंतरिक मामलों में गंभीर रूप से हस्तक्षेप किया है और चीन की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाया है। चीन के विदेशी प्रतिबंध विरोधी कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार, चीन ने इस बात में शामिल होने वाली अमेरिकी सैन्य-औद्योगिक कंपनियों और वरिष्ठ प्रबंधकों के खिलाफ जवाबी कदम उठाए हैं।

माओ निंग ने कहा कि "थाईवान की स्वतंत्रता" और थाईवान जलडमरूमध्य में शांति असंगत हैं। लाई छिंगडे प्रसाशन यानी “ थाईवान क्षेत्र की सरकार” चाहे कितने भी हथियार खरीद ले, वह चीन के पुनर्मिलन की प्रवृत्ति को नहीं रोक सकती। " थाईवान की स्वतंत्रता का समर्थन करने के लिए बल प्रयोग" पर अमेरिका केवल थाईवान को एक खतरनाक स्थिति में धकेल देगा।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम