शी चिनफिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति ने वार्ता की

2024-11-21 14:36:56

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने स्थानीय समयानुसार 20 नवंबर को ब्रासिलिया के राष्ट्रपति भवन में वार्ता की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने चीन-ब्राजील सम्बंध को अधिक न्यायपूर्ण और अधिक निरंतर पृथ्वी का निर्माण करने वाले चीन-ब्राजील साझे भविष्य वाले समुदाय तक उन्नत करने की घोषणा की ।

राष्ट्रपति लूला ने शी चिनफिंग के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया।

समारोह के बाद हुई वार्ता में शी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में राष्ट्रपति लूला और मेरे रणनीतिक मार्गदर्शन में दोनों देश साझे भविष्य वाले विश्वसनीय दोस्त और मिलकर शांति बढ़ाने वाली सकारात्मक शक्ति बन गये हैं। चीन-ब्राजील सम्बंध इतिहास में सब से अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। इसने न सिर्फ दोनों देशों की जनता का कल्याण बढ़ाया, बल्कि व्यापक विकासशील देशों के समान हितों की सुरक्षा की, वैश्विक दक्षिण की शक्ति और आवाज़ बढ़ायी और विश्व शांति व स्थिरता के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया।

शी चिनफिंग ने द्विपक्षीय सम्बंधों के भावी विकास के लिए चार सूत्रीय सुझाव पेश किये, जिनमें पारस्परिक रणनीतिक विश्वास निरंतर मजबूत करना, विकास की रणनीतियों के जुड़ाव को गहराना, विश्व शांति व न्याय की सुरक्षा के लिए चीन-ब्राजील शक्ति दिखाना और मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण के लिए चीन और ब्राजील का योगदान देना शामिल हैं।

राष्ट्रपति लूला ने कहा कि चीन ब्राजील का सबसे महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है और चीनी जनता ब्राजीली जनता का सब से विश्वसनीय दोस्त है। पिछले 50 वर्षों में चीन और ब्राजील के विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। ब्राजील की प्रतीक्षा है कि राष्ट्रपति शी की यात्रा से दोंनों देशों के सम्बंधों में अधिक ठोस व नयी उपलब्धियां हासिल की जाएंगी और एक साथ अधिक न्यायपूर्ण विश्व और अधिक सतत् पृथ्वी के लिए ब्राजील-चीन साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण किया जाएगा। दोनों पक्षों की विकास रणनीतियों के डॉकिंग से ब्राजील के पुनः औद्योगिकरण और लैटिन अमेरिका के एकीकरण को बढ़ावा मिलेगा।

वार्ता के बाद दोनों राष्ट्रपतियों ने संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किये और दोनों की उपस्थिति में बेल्ट एंड रोड पहल और ब्राजील की विकास रणनीति के डॉकिंग पर सहयोग नियोजन पर हस्ताक्षर हुए। इसके अलावा दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों के तीस से अधिक सहयोगी दस्तावेंजों पर हस्ताक्षर किये।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम