चीन अमेरिका वित्तीय कार्य दल ने छठी बैठक की
चीनी जन बैंक ने 31 अक्तूबर को खबर जारी कि कि चीन अमेरिका वित्तीय कार्य दल ने इस अक्तूबर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के वार्षिक सम्मेलन के दौरान वाशिंगटन में छठी बैठक की। चीनी जन बैंक के उपाध्यक्ष शुएं छांगनंग और अमेरिकी सहायक वित्त मंत्री नैमान ने इसकी अध्यक्षता की।
दोनों पक्षों ने अपनी अपनी समग्र आर्थिक व वित्तीय स्थिति, मौद्रिक नीति, वित्तीय स्थिरता व निगरानी, पूंजी बाजार, मनी लॉंडरिंग व आतंकियों के लिए वित्त पोषण पर प्रहार और अन्य समान चिंता वाली वित्तीय नीतिगत मुद्दों पर पेशेवर, व्यावहारिक, ईमानदार और रचनात्मक संवाद किया। चीनी पक्ष ने स्थिर आर्थिक वृद्धि के समर्थन के लिए वित्तीय प्रंबधन विभागों की एक मुश्त नीतियों का परिचय दिया। चीनी पक्ष ने संबंधित सवालों पर अमेरिकी पक्ष के समक्ष अपनी चिंता जतायी।
इस बैठक पर दोनों पक्षों की तकनीकी विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट सुनी गयी और सीमा-पार वित्तीय सेवा की निगरानी पर सहयोग बढ़ाने के बारे में रायों का आदान-प्रदान किया गया।
अमेरिकी वित्त मंत्री येलुन ने चीनी पक्ष के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। (वेइतुंग)