छठा चीन-अफ्रीका मीडिया सहयोग मंच पेइचिंग में आयोजित हुआ
21 अगस्त को छठा चीन-अफ्रीका मीडिया सहयोग मंच और चीन-अफ्रीका थिंक टैंक उच्च-स्तरीय वार्ता पेइचिंग में आयोजित की गई। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के निदेशक ली शुलेई ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया।
समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अफ्रीकी नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-अफ्रीका संबंध उच्च स्तरीय चीन-अफ्रीका साझा भविष्य वाले समुदाय के संयुक्त निर्माण के एक नए चरण में प्रवेश कर चुके हैं। चीन-अफ्रीका सहयोग मंच का शिखर सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित होने वाला है। यह चीन-अफ्रीका मित्रता और एकता को मजबूत करने वाला एक और भव्य समारोह होगा। मीडिया और थिंक टैंक के लोगों को ईमानदारी और सद्भावना की अवधारणा को आगे बढ़ाना चाहिए, पारंपरिक मित्रता बनाए रखनी चाहिए, संयुक्त रूप से चीन-अफ्रीका सहयोग और विकास की कहानी बतानी चाहिए और चीन व अफ्रीका के आधुनिकीकरण में योगदान देना चाहिए।
चंद्रिमा