‘नये युग में चीन के गहरे सुधार से विश्व को अवसर’ नामक वैश्विक संवाद के कंबोडिया सत्र का सफल आयोजन
9 अगस्त को सीएमजी, कंबोडिया स्थित चीनी राजदूतावास और कंबोडियाई शाही अनुसंधान संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित नये युग में चीन के गहरे सुधार से विश्व को अवसर नामक वैश्विक संवाद का कंबोडिया सत्र सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। कंबोडियाई शाही अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष सोक टोच और चीनी राजदूत वांग वनपिन ने इस में भाग लेकर भाषण दिया। सम्बंधित विशेषज्ञों, मीडियाकर्मियों और युवाओं के प्रतिनिधियों समेत 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के महत्व, चीन के गहरे सुधार व आधुनिकीकरण, चीन-कंबोडिया सहयोग के नये अवसरों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान किया।
सोक टोच ने कहा कि 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में सुधार गहराने के लिए सिलसिलेवार ठोस नीतियां प्रस्तुत की गयीं। यह न सिर्फ चीन के निरंतर विकास को बढ़ाएगा, बल्कि वैश्विक समान विकास में मजबूत शक्ति डालेगा।
राजदूत वांग वनपिन ने कहा कि 20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी का तीसरा पूर्णाधिवेशन चीन के विकास के रास्ते में मील का पत्थर जैसा अहम सम्मेलन है। चीन का गुणवत्ता विकास कंबोडिया समेत विश्व के विभिन्न देशों के लिए मौके लाएगा।
(वेइतुंग)