रूस और यूक्रेन ने युद्ध बंधकों की अदला-बदली की

2024-08-25 15:22:24

रूस और यूक्रेन ने शनिवार को युद्ध बंधकों की अदला-बदली की ।दोनों पक्षों ने  क्रमशः एक दूसरे को 115 बंधक सौंपे।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने उस दिन सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वार्ता से यूक्रेन ने रूस को कुस्क राज्य में बंधक बनाये गये 115 रूसी फौजियों को सौंपा ।अब उनको बेलारूस में संबंधित इनाम और मानसिक सहायता मिल रही है ।इस के बाद उन को स्वदेश लौटाया जाएगा ।रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बंधकों का की अदला-बदली यूएई की मानवीय मध्यस्थता से चलायी गई।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जलेंस्की ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि रूसी पक्ष ने उस दिन यूक्रेन को 115 बंधक सौंपे ।जलेंस्की ने यूएई की मध्यस्थता के प्रति आभार प्रकट किया ।

यूएई के विदेश मंत्रालय ने उस दिन बयान जारी कर कहा कि यूएई रूस-युक्रेन मुठभेड़ के शांतिपूर्ण समाधान का रास्ता ढूंढ़ता रहेगा ।

ध्यान रहे कि इस साल से यूएई की मध्यस्थता से रूस और यूक्रेन ने सात बार बंधकों की अदला-बदली की है और बंधकों की कुल संख्या 1,788 है ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम