प्रचंड ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

2022-12-27 10:32:13

 

नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष पुष्पकमल दहल (प्रचंड) ने 26 दिसंबर की दोपहर को राजधानी काठमांडू में नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।

नेपाल के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता सागर आचार्य ने बताया कि राष्ट्रपति भंडारी ने राष्ट्रपति भवन में प्रचंड की शपथ ग्रहण रस्म की अध्यक्षता की और उनके बाद तीन उप प्रधानमंत्रियों और चार मंत्रियों ने भी शपथ ली। नेपाली संविधान के अनुसार, पद ग्रहण करने के 30 दिनों के भीतर प्रचंड को नेपाली संघीय संसद के निचले सदन में विश्वास मत जीतने की आवश्यकता है।

इससे पहले, प्रचंड को 275 सीटों वाले निचले सदन के 169 सांसदों का समर्थन प्राप्त हुआ था, जो नेपाली संविधान द्वारा निर्धारित आवश्यक 138 मतों से कहीं अधिक था। भंडारी ने 25 दिसंबर को उन्हें नई गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया।

इससे पहले प्रचंड दो बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं।

(मीनू)


रेडियो प्रोग्राम