शी चिनफिंग समेत चीनी नेताओं ने जन नायकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की

2024-09-30 10:33:35

30 सितंबर को चीन का शहीद स्मरण दिवस है। 30 सितंबर की सुबह शी चिनफिंग समेत चीनी नेताओं ने विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों के साथ पेइचिंग के थ्येनआनमन चौक पर स्थित जन वीर स्मारक पर फूलों की टोकरी अर्पित की।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम