ब्राजील-चीन संबंधों के विकास पर ब्राजीली उप राष्ट्रपति ने चर्चा की
चीन-ब्राजील उच्च स्तरीय समन्वय और सहयोग समिति का 7वां सम्मेलन 6 जून को पेइचिंग में आयोजित हुआ। चीनी उप राष्ट्रपति हान चंग और ब्राजील के उप राष्ट्रपति गेराल्डो एल्कमिन ने संयुक्त रूप से इसकी अध्यक्षता की।
उप राष्ट्रपति एल्कमिन ने पेइचिंग आने से पूर्व चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि ब्राजील और चीन को अपनी-अपनी प्रमुख पहलों के बीच तालमेल की तलाश जारी रखनी चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों का विकास आपसी सम्मान, लोगों से लोगों की दोस्ती, मानविकी आदान-प्रदान और साझा भविष्य की अवधारणाओं द्वारा निर्देशित होता रहेगा।
गौरतलब है कि इस वर्ष चीन-ब्राजील उच्च स्तरीय समन्वय और सहयोग समिति की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है। दोनों देशों के बीच नियमित बातचीत और संबंध समन्वय के मुख्य तंत्र के रूप में, इसने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और विभिन्न क्षेत्रों में बातचीत और सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस वर्ष ब्राजील और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। एल्कमिन ने कहा कि पिछले 50 वर्षों में, ब्राजील-चीन संबंधों ने आर्थिक और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में बदलाव के अनुकूल पारस्परिक लाभ, अभय जीत और सामान्य विकास प्राप्त किए हैं।
आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच वास्तविक सहयोग की चर्चा करते हुए एल्कमिन ने कहा कि चीन का ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, कृषि और उद्योग के क्षेत्र में, विशेष रूप से सतत विकास और नई प्रौद्योगिकियों में मजबूत प्रभाव है, दोनों देशों को अपनी प्रमुख पहलों के बीच तालमेल की तलाश जारी रखनी चाहिए।
वहीं, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोग के क्षेत्र में एल्कमिन मानता है कि ब्राजील और चीन दोनों को सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और गहरा करने और सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है, जो द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
(श्याओ थांग)