मध्यपूर्व में विभिन्न पक्षों को सुरक्षा खतरा और बढ़ाने से बचना चाहिएः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-10-29 10:20:25

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने मंगलवार को कहा कि वर्तमान में मध्यपूर्व की स्थिति बहुत तनावपूर्ण है ।विभिन्न पक्षों को समग्र क्षेत्रीय सुरक्षा खतरे को और बढ़ाने से बचना चाहिए ।

 

उन्होंने कहा कि चीन दूसरे देश की राष्ट्रीय प्रभुसत्ता के उल्लंघन करने और बल प्रयोग का विरोध करता है ।

 

उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई सिलसिलेवार घटनाओं से फिर युदुध विराम की नाजुकता जाहिर हुई है ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर प्रभाव वाले बड़े देशों को रचनात्मक भूमिका निभाकर क्षेत्रीय तनाव में शैथिल्य लाने के लिए जरूरी वातावरण तैयार करना चाहिए ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम