अमेरिका के प्रति चीन की नीति हमेशा की तरह हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-11-06 16:24:38

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 6 सितंबर को प्रेस वार्ता में अमेरिकी आम चुनवा के परिणामों से चीन अमेरिका सम्बंध पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर कहा कि अमेरिका के प्रति चीन की नीति हमेशा की तरह है। हम पारस्परिक सम्मान,शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और सहयोग व साझी जीत के सिद्धांतों के अनुसार चीन अमेरिका सम्बंधों की नीति बरक़रार रखेंगे।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम