चीन अफ्रीका सहित दुनिया भर के देशों के साथ साइबर सुरक्षा सहयोग को गहरा करने के लिये प्रतिबद्ध है
11 सितंबर को चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में पारित कार्य योजना के अनुसार, चीन और अफ्रीका सीमा पार डेटा प्रवाह, नई प्रौद्योगिकियों के अनुपालन अनुप्रयोगों और इंटरनेट कानूनों और विनियमों में आदान-प्रदान को मजबूत करेंगे और संयुक्त रूप से वैश्विक डिजिटल प्रशासन नियम के निर्माण को बढ़ावा देंगे।
9 से 10 सितंबर तक, दूसरा "सैन्य क्षेत्र में जिम्मेदार कृत्रिम बुद्धिमत्ता शिखर सम्मेलन" दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित किया गया और चीन ने इस में भाग लिया। इस की चर्चा में माओ निंग ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता का सैन्य अनुप्रयोग अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के साथ-साथ मानव कल्याण और भविष्य से संबंधित है। चीन कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास, सुरक्षा और शासन को बहुत महत्व देता है।
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा "हांगकांग आर्थिक और व्यापार कार्यालय प्रत्यायन अधिनियम" पर समीक्षा और पारित होने के जवाब में माओ निंग ने कहा कि यह अधिनियम सामान्य आर्थिक और व्यापार सहयोग का राजनीतिकरण करता है और हांगकांग के विदेशी संस्थानों को जानबूझकर बदनाम करता है। इस मामले की प्रकृति बहुत ख़राब है। अमेरिका का यह कदम अंततः उसके ख़ुद के हितों को ही नुकसान पहुँचाएगा।
चंद्रिमा