इजरायली हमले से पहले संबंधित सूचनी मिली थीःईरानी विदेश मंत्री

2024-10-28 10:30:32

ईरानी विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने रविवार को बताया कि इजरायली हमले से पहले ईरान को संबंधित सूचना मिली थी ।

 उन्होंने उस दिन ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति समिति की बैठक में भाग लेते समय कहा कि हमें हमले के एक दिन   पहले रात में संबंधित सूचनी मिली थी ।इससे हमें विश्वास हुआ कि हमला होने वाला है ।हमने संबंधित पक्षों के साथ सूचना का आदान-प्रदान किया और हमले से पहले जरूरी कदम उठाये ।

उन्होंने कह कि ईरान इजरायली आक्रमण का जवाब देने का अधिकार अपने पास रखता है और समुचित वक्त पर इजरायल पर जवाबी हमला करेगा ।

ध्यान रहे कि इजरायली सेना ने 26 अक्तूबर को ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले किये ,जिसमें चार ईरानी सैनिक मारे गये और एक नागरिक की भी मौत हुई।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम