वांग यी ने नेपाल के विदेश मंत्री को राष्ट्रीय दिवस की बधाई दी
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 20 सितंबर को नेपाल के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में नेपाली विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा को बधाई संदेश भेजा।
वांग यी ने कहा कि चीन और नेपाल पड़ोसी हैं और दोनों देशों के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्री है। दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन नेपाल परंपरागत मित्रता दिन ब दिन मज़बूत हो रही है और विभिन्न क्षेत्रों का आदान प्रदान व सहयोग निरंतर बढ़ रहा है। दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग की साझेदारी निरंतर गहरी हो रही है।
वांग यी ने कहा कि मैं आपके साथ दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की महत्वपूर्ण समानताएं लागू कर चीन-नेपाल सम्बंध की नयी प्रगति बढ़ाने को तैयार हूं।
(वेइतुंग)