मणिपुर में भूस्खलन हादसे में मृतकों की संख्या 27 पहुंची

2022-07-03 16:42:14

भारत के मणिपुर में हाल ही में हुए भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 27 हो गयी है ,जबकि 30 से अधिक लोग अब तक लापता हैं ।

 

29 जून की आधी रात लगातार भारी बारिश के कारण एक रेलवे निर्माण स्थल के पास गंभीर भूस्खलन हुआ ।अधिकांश मृतक निर्माण स्थल की सुरक्षा करने वाले सैनिक हैं ।अन्य 13 सैनिकों और पाँच नागरिकों को बचा लिया गया है ।बचाव कार्य अब जारी है ।

 

इसके अलावा भूस्खलन से आसपास की नदी का बहाव रुक गया है ,जिससे एक झील बनी है ।स्थानीय सरकार ने कहा कि इस झील के टूटने की आशंका है और आसपास के किसानों को वहां से हटने के लिए कहा गया है।

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जुलाई को सोशल मीडिया पर मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि केंद्र सरकार तलाशी व बचाव कार्य का पूरा समर्थन करेगी ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम