इस अक्तूबर में रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्त्तिकर्ता बना

2022-11-07 10:07:25

भारतीय न्यूज़ चैनल जी न्यूज की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार इस अक्तूबर में रूस भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बना ,जो सऊदी अरब और इराक को पार कर गया।

 

इस रिपोर्ट के अनुसार इस अक्तूबर में बाहर से आयातित कच्चे तेल में रूस का शेयर 22 प्रतिशत रहा ,जबकि इराक और सऊदी अरब का शेयर अलग-अलग तौर पर 20.5 प्रतिशत और 16 प्रतिशत रहा ।

 

बताया गया है कि रूस ने इस अक्तूबर में प्रतिदिन भारत को 9,35,556 बैरल तेल की सप्लाई की।

 

इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल जनवरी और फरवरी में भारत ने रूस से तेल का आयात नहीं किया था। लेकिन रूस-यूक्रेन मुठभेड़ होने के बाद भारत ने रूस से तेल आयात शुरू किया ।(वेइतुंग) 

रेडियो प्रोग्राम