दो महीनों में पाकिस्तान में भारी बारिश से 600 से अधिक लोगों की मौत

2022-08-16 11:44:16

 

15 अगस्त को पाकिस्तान की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, जून के मध्य से पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण हुई विभिन्न आपदाओं में 618 लोगों की मौत हुई है और अन्य 982 लोग घायल हुए।

पाकिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान प्रांत सबसे गंभीर रूप से प्रभावित हुआ। 14 जून से, भारी बारिश से बलूचिस्तान प्रांत में कुल 188 लोगों की मौत हुई और अन्य 75 घायल हुए। इसके अलावा, पंजाब प्रांत, सिंध प्रांत, खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत और अन्य क्षेत्रों में क्रमशः 137, 134, 121 तथा 38 लोगों की मौत हुई।

एक रिपोर्ट में कहा गया कि भारी वर्षा की वजह से पाकिस्तान में 69,874 मकान नष्ट हो गए, 2,800 किलोमीटर से अधिक सड़कें और 127 पुल नष्ट हो गए और लगभग 30,000 पशुओं की मृत्यु हो गई।

वर्तमान में पाक सरकार, गैर-लाभकारी संगठन और स्वयंसेवक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव-कार्य कर रहे हैं और अब तक कुल 10,464 लोगों को बचाया गया है। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कंबल, तंबू, भोजन और दवा आदि आवश्यकताओं को भेजा गया है।

बता दें कि मानसून से प्रभावित पाकिस्तान में हर साल जून से सितंबर तक बारिश का मौसम होता है, इस दौरान भारी बारिश होती है, और समय-समय पर बाढ़ आती रहती है।

(आलिया)


रेडियो प्रोग्राम