आशा है कि यूरोपीय पक्ष संजीदगी से चीन के सुझाव पर सोचेगाःचीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 18 सितंबर को हुई प्रेस वार्ता में चीन के इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति यूरोपीय संघ के भत्ता विरोधी पड़ताल सम्बंधी सवाल के जवाब में आशा व्यक्त की कि यूरोपीय संघ ईमानदारी दिखाकर संजीदगी से चीन की जायज़ चिंता और सुझाव पर सोचेगा।
उन्होंने बल दिया कि यह एक संरक्षणवाद और राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है, जो तथ्यों और डब्ल्यूटीओ नियम की उपेक्षा करती है, ऐतिहासिक आधार के विरुद्ध है और यूरोपीय संघ के हरित परिवर्तन तथा जलवायु बदलाव के निपटारे की वैश्विक कोशिशों को हानि पहुंचाती है।
उन्होंने कहा कि चीन शुरु से ही सबसे बड़ी सदिच्छा दिखाता आया और वार्ता व सलाह मशविरे से सवाल के समाधान में लगा है। चीन ने लचीला समाधान की योजना पेश की, लेकिन यूरोपीय संघ चीन के प्रस्ताव से इंकार करता है और ठोस समाधान योजना प्रस्तुत नहीं करता।
उन्होंने कहा कि चीन, चीन उद्यमों व व्यवसायों के वैध हितों की डटकर सुरक्षा करेगा।
(वेइतुंग)