ली छ्यांग ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की

2024-10-12 17:16:09

स्थानीय समय पर 11 अक्तूबर को, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने वियनतियाने में पूर्वी एशिया नेताओं की बैठक की श्रृंखला में भाग लेने के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने कहा कि चीन और सिंगापुर ने लंबे समय से घनिष्ठ और अच्छा उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखा है। चीन सिंगापुर के साथ इस बेहतरीन परंपरा को जारी रखने, रणनीतिक संचार व समन्वय को मजबूत करने, अपनी मुख्य हितों की रक्षा में एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करने, राजनीतिक आपसी विश्वास के लिए एक ठोस आधार बनाने और चीन-सिंगापुर संबंधों की सही दिशा को समझने के लिए तैयार है। दोनों पक्षों को विकास संबंधों को मजबूत करना चाहिए, और आर्थिक व व्यापार संबंधों को मजबूत करना चाहिए। साथ ही दोनों पक्षों को उच्च गुणवत्ता और दूरदर्शी दृष्टिकोण के साथ चीन और सिंगापुर के बीच सर्वांगीण सहयोग पर जोर देना चाहिए। चीन सिंगापुर के साथ बहुपक्षीय सहयोग मजबूत करने, क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने और एशिया में शांति, स्थिरता व विकास की संयुक्त रक्षा करने का इच्छुक है।

प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि सिंगापुर एक-चीन नीति का दृढ़ता से पालन करता है। सिंगापुर उच्च स्तरीय आदान-प्रदान को तेज करने, पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को बढ़ाने, मानविकी व सांस्कृतिक आदान-प्रदान को गहरा करने और अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय मामलों पर संचार व समन्वय को मजबूत करने के लिए चीन के साथ काम करने को तैयार है। ताकि क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने में अधिक योगदान दिया जा सके।

 

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम