ईस्टर्न थिएटर कमांड थाइवान जलडमरूमध्य से अमेरिकी जहाज के गुजरने पर प्रतिक्रिया देता है
2024-08-22 18:36:11
ईस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता, चीनी नौसेना कर्नल ली शी ने कहा कि 22 अगस्त को, अमेरिकी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक यूएसएस जॉनसन थाइवान जलडमरूमध्य से होकर गुजरा और सार्वजनिक रूप से इसका प्रचार किया। चीनी जन मुक्ति सेना के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने वहां नौसेना और वायु सेना भेजकर पूरी प्रक्रिया के दौरान अमेरिकी जहाज के पारित होने की निगरानी की और इस घटना को कानूनों और नियमों के अनुसार निपटाया। थिएटर में सैनिक हर समय हाई अलर्ट पर रहते हैं और राष्ट्रीय संप्रभुता और सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय शांति और स्थिरता की मजबूती से रक्षा करते हैं।
चंद्रिमा