शीत युद्ध की मानसिकता के खतरे का सामना करते हुए सुरक्षा की निचली रेखा को बनाए रखें: शी चिनफिंग

2024-07-04 16:12:06

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 4 जुलाई की सुबह कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना के इंडिपेंडेंस पैलेस में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और भाषण दिया।

अपने भाषण में शी ने कहा कि शीत युद्ध की मानसिकता के वास्तविक खतरे का सामना करते हुए हमें सुरक्षा की निचली रेखा को बनाए रखना चाहिए। सामान्य, व्यापक, सहकारी और सतत सुरक्षा अवधारणा का पालन करें। संवाद और सहयोग के माध्यम से जटिल और पारस्परिक सुरक्षा चुनौतियों से निपटें। जीत-जीत की सोच के माध्यम से गहन रूप से समायोजित अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य पर प्रतिक्रिया दें, और स्थायी शांति और सार्वभौमिक सुरक्षा की दुनिया का निर्माण करें।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम