भारत सरकार द्वारा सौ से अधिक अवैधिक वेबसाइटों पर रोक
2023-12-07 10:43:45
भारतीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि निवेश व रोजगार की धांधली से संबंधित सौ से अधिक वेबसाइटों पर रोक लगायी गई है ।
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये वेबसाइट विदेशी एक्टर्स द्वारा संचालित थे और वे डिजिटल विज्ञापन ,चैट मेसेंजर्स और म्यूल व रेंटेड अकाउंट से आर्थिक अपराध करते थे ।
गृह मंत्रालय ने लोगों को ऑनलाइन बहुत ऊंचे लाभांश दर वाले निवेश के प्रति सावधानी बरतने का सुझाव दिया ।
(वेइतुंग)