नौवहन की स्वतंत्रता के नाम पर अपनी संप्रभुता को उकसाने वाली कार्रवाइयों का कड़ा विरोध करता है चीन
अमेरिका के हिगिंस विध्वंसक और कनाडा के वैन्कूवर रक्षक जहाज ने 20 अक्तूबर को थाईवान जलडमरुमध्य को पार किया और सार्वजनिक रूप से इसका प्रचार किया।
इस संबंध में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 21 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि थाईवान चीन की भूमि का एक अविभाज्य हिस्सा है। थाईवान मुद्दा नौवहन की स्वतंत्रता का मुद्दा नहीं है, बल्कि चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता से संबंधित मुद्दा है। चीन नौवहन की स्वतंत्रता के नाम पर चीन की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए किसी भी देश के उकसावे और खतरों का कड़ा विरोध करता है।
(श्याओ थांग)