कीव में हवाई हमलों के आरोप पर रूस का इनकार
यूक्रेन ने 8 जुलाई को कहा कि उस दिन यूक्रेन के राजधानी कीव पर रूसी सेना द्वारा किए गए मिसाइल हमले से शहर में कई लोग हताहत हुए और रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस आरोप का खंडन किया।
यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि कीव के " ओखमतदित " राष्ट्रीय बाल अस्पताल में हवाई हमले में दो लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
यूक्रेनी वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 8 तारीख को सुबह लगभग 10 बजे, रूसी सेना ने यूक्रेन पर विभिन्न प्रकार की कुल 38 मिसाइलें लॉन्च कीं, और यूक्रेनी वायु भेदी टुकड़ी ने उनमें से 30 को रोक दिया।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने 8 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर यूक्रेन के इस आरोप का खंडन किया कि रूसी सेना ने यूक्रेन की नागरिक सुविधाओं पर हमला करने के लिए मिसाइलों का इस्तेमाल किया। बयान में कहा गया कि यूक्रेन द्वारा जारी की गई बड़ी संख्या वाली तस्वीरें और वीडियो क्लिप में स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि यूक्रेन द्वारा लॉन्च की गई विमान भेदी मिसाइलें गिरीं, जिससे नागरिक सुविधाओं को नुकसान हुआ।
(आशा)