पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

2022-01-18 13:35:20

पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी_fororder_bi-3

उत्तर पाकिस्तान से आए स्की खिलाड़ी मोहम्मद करिम पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेंगे। इस बार वे पाकिस्तान के एकमात्र खिलाड़ी होंगे। गौरतलब है कि उन्होंने दो बार शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया था। पेइचिंग जाने से पहले उन्होंने इस्लामाबाद में सीएमजी संवाददाता को एक विशेष इन्टरव्यू दिया। उनके अनुसार पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक के लिये उन्होंने तीन साल की तैयारी की है। उन का सब से बड़ा सपना पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में सब से अच्छा प्रदर्शन करना है।

हालांकि मोहम्मद करिम 26 वर्ष के हैं, लेकिन वे एक वरिष्ठ खिलाड़ी हैं। क्योंकि उन का जन्म पाकिस्तान के स्की रिसॉर्ट नल्टारो में हुआ, इसलिये चार वर्ष की उम्र से उन्होंने पिता और भाई के मार्गदर्शन में स्की करना शुरू किया। दस वर्ष की आयु में उन्होंने पाक वायु सेना द्वारा आयोजित बाल स्की प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया। इस के बाद वायु सेना की सहायता से उन्होंने विदेश में व्यावसायिक ट्रेनिंग प्राप्त की और मैच में भाग लिया। इसलिये उन का स्तर दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। 15 वर्ष की आयु में वे पाक राष्ट्रीय टीम के एक व्यावसायिक स्की खिलाड़ी बन गये। और देश-विदेश में आयोजित संबंधित प्रतियोगिताओं में उन्होंने कई बार पदक जीते।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम