चीन ने हाईनान और क्वांगतोंग में तूफान से उबरने के लिए 20 करोड़ युआन आवंटित किए

2024-09-07 16:38:42

हाल ही में आए तूफानी आपदाओं के जवाब में, चीन के राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने 7 सितंबर को घोषणा की कि हाईनान और क्वांगतोंग प्रांतों में बचाव प्रयासों में सहायता के लिए केंद्रीय बजट से 20 करोड़ युआन जारी किए जाएंगे।

इस धनराशि का उपयोग मुख्य रूप से प्रभावित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं को बहाल करने के लिए किया जाएगा। इसमें क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, जलाशयों, तटबंधों, स्कूलों और अस्पतालों की मरम्मत शामिल है। इसका लक्ष्य खराब मौसम के बाद जितनी जल्दी हो सके रोजमर्रा की जिंदगी और उत्पादन को बहाल करना है।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम