चीनी विदेश मंत्री ने जी20 की बैठक में दिए तीन महत्वपूर्ण संदेश

2023-03-03 18:28:58

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 3 मार्च को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में परिचय देते हुए कहा कि चीनी विदेश मंत्री छिन कांग ने नयी दिल्ली में आयोजित जी20 के विदेश मंत्री बैठक में भाग लिया और तीन महत्वपूर्ण संदेश भी भेजे।

दो दिवसीय जी20 विदेश मंत्री बैठक भारत की राजधानी नई दिल्ली में सम्पन्न हुई। चीन, अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री समेत 40 देशों और कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस में भाग लिया। यह जी20 के इतिहास में सब से बड़े पैमाने वाली एक विदेश मंत्री बैठक है।

माओ निंग ने बताया कि विदेश मंत्री छिन कांग ने तीन महत्वपूर्ण संदेश भेजे। पहले, अस्थिर अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और तरह तरह की वैश्विक चुनौतियों के सामने जी20 को अपनी जिम्मेदारी उठानी चाहिये, और वैश्विक विकास और समृद्धि को मजबूत करने के लिये अपना योगदान देना चाहिये। दूसरे, वास्तविक बहुपक्षवाद का पालन करना, और समानता के साथ वार्ता करने पर कायम रहना चाहिये। और तीसरे, वैश्वीकरण के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देना और एकपक्षवाद का विरोध करना चाहिये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम