उत्तर कोरिया ने स्थायी रूप से दक्षिणी सीमा को काटा

2024-10-09 15:35:58

उत्तर कोरिया की सेना ने दक्षिण कोरिया को जुड़ने वाली दक्षिणी सीमा को स्थायी रूप से काटने और सील करने का निर्णय लिया। उत्तर कोरिया की जन सेना के जनरल स्टाफ मुख्यालय ने 9 अक्तूबर को वक्तव्य जारी कर इसकी घोषणा की।

जनरल स्टाफ मुख्यालय ने कहा कि यह युद्ध को रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने के लिये आत्मरक्षा का उपाय है। दक्षिणी इलाके के संवेदनशील सीमांत क्षेत्र में किला सुदृढ़ीकरण परियोजना के मद्देनजर उत्तर कोरिया की सेना ने गलतफहमी से बचने और गोलीबारी रोकने के लिये 9 अक्तूबर को सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर फोन के जरिये अमेरिकी सेना को सूचित किया।

वक्तव्य में कहा गया है कि दक्षिण सीमांत क्षेत्र की गंभीर स्थिति को लेकर जन सेना उत्तर कोरिया की संप्रभुता के क्षेत्र और दक्षिण कोरिया की भूमि को पूर्ण रूप से अलग करेगी। दक्षिण कोरिया को जोड़ने वाली उत्तर कोरिया की सड़कें और रेलवे मार्ग 9 अक्तूबर से पूरी तरह से कट गए हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम