उच्च स्तरीय खुली आर्थिक व्यवस्था का निर्माण करेगा चीन: चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 18 नवंबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आर्थिक वैश्वीकरण सामाजिक उत्पादक शक्ति के विकास की वस्तुगत आवश्यकता है, तकनीकी प्रगति का अपरिहार्य परिणाम है और शक्तिशाली ऐतिहासिक प्रवृत्ति भी है। इसका रुझान कभी नहीं बदला।
लिन च्येन ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने एपेक वाणिज्यिक नेताओं के शिखर सम्मेलन में जारी लिखित भाषण में कहा कि अब दुनिया अशांत परिवर्तन के नये दौर से गुजर रही है। एकतरफ़ावाद और संरक्षणवाद फैल रहे हैं। विश्व अर्थव्यवस्था का विखंडन बढ़ रहा है। इसके बावजूद आर्थिक वैश्वीकरण की शक्ति फिर भी मजबूत है। हमें आर्थिक वैश्वीकरण की दिशा का सही मार्गदर्शन करने के साथ वैश्विक आर्थिक शासन में सुधार बढ़ाना चाहिए।
लिन च्येन ने कहा कि चीन समग्र तौर पर सुधार बढ़ाएगा और उच्च गुणवत्ता वाला विकास करेगा। चीन दृढ़ता से हरित विकास के रास्ते पर चलेगा और उच्च स्तरीय खुली आर्थिक व्यवस्था का निर्माण करेगा, ताकि दुनिया के साथ चीन में विकास का अवसर साझा किया जा सके।
(ललिता)