यूएई का 80 टन का राहत आपूर्ति काफिला गाजा पट्टी पहुंचा

2024-07-10 21:25:13

स्थानीय समययानुसार 9 जुलाई को, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) द्वारा प्रदान की गयी 80 टन राहत सामग्री लेकर एक काफिले ने इज़राइल और फिलिस्तीनी गाजा पट्टी के बीच केरेम शालोम पोर्ट के जरिए गाजा पट्टी में प्रवेश किया। इस बार की राहत सामग्री में तंबू और भोजन आदि शामिल हैं।

इस साल मई की शुरुआत में इजरायली सेना द्वारा राफा पोर्ट पर नियंत्रण और नाकेबंदी जारी रखने के बाद से यह पहली बार है कि राहत सामग्री लेकर यूएई का काफिला पोर्ट के माध्यम से गाजा पट्टी में पहुंचा है।

बता दें कि राफा पोर्ट मिस्र और दक्षिणी गाजा पट्टी के बीच स्थित है। यह गाजा पट्टी में प्रवेश करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवीय सहायता का मुख्य चैनल है। वहीं, दक्षिणी इज़राइल की सीमा से लगा हुआ केरेम शालोम गाजा पट्टी में दूसरा मुख्य पोर्ट है। इजरायली सेना द्वारा राफा पोर्ट की नाकेबंदी के कारण, गाजा पट्टी में प्रवेश करने वाली मानवीय सहायता आपूर्ति फंस गई, जिससे गाजा पट्टी में मानवीय संकट बढ़ा है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम