चीनी महिला फुटबाल टीम ने 16 साल बाद जीता एशिया कप

2022-02-07 16:46:37

चीनी राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम ने 6 फरवरी को 2022 महिला फुटबाल एशिया कप के फाइनल मैच में अदम्य भावना दिखाकर दक्षिण कोरियाई टीम को 3-2 से हरा दिया। 16 साल बाद चीनी महिला फुटबाल टीम फिर एशियाई चैंपियन बनी।

इस मैच के पहले आधे भाग में दक्षिण कोरिया ने 2-0 की बढ़त बनायी, और दूसरे आधे भाग के 66वें मिनट और 70वें मिनट पर चीनी टीम ने दो गोल दाग कर अंक की बराबरी की। इंजूरी समय के अंतिम मिनट में चीनी टीम ने निर्णायक गोल कर एशिया कप अपने नाम किया।

गौरतलब है कि एशिया कप के ग्रुप दौर में चीनी टीम ने कुल 11 गोल किये और एक भी गोल नहीं खोया। सेमिफाइल में चीनी टीम ने पेनाल्टी किक से जापानी टीम को टूर्नामेंट से बाहर किया।

चीनी टीम की कप्तान वांग शानशान इस टूर्नामेंट की सबसे श्रेष्ठ खिलाड़ी निर्वाचित हुईं, जबकि चीनी गोलकीपर चुयू को “गोल्डन ग्लाव” से सम्मानित किया गया। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम