अमेरिकी सेना ने सीरिया में आईएसआईएस का एक सरगना मार गिराया

2024-06-20 17:06:17

स्थानीय समयानुसार 19 जून को, अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने कहा कि अमेरिकी सेना ने चरमपंथी संगठन "इस्लामिक स्टेट" (आईएसआईएस) के एक सरगना उसामा जमाल मुहम्मद इब्राहिम अल-जनाबी को मार गिराया है। सेंटकॉम के मुताबिक, 16 जून को सीरिया में एक हवाई हमले में वह मारा गया।

सेंटकॉम ने यह भी कहा कि उसामा जमाल मुहम्मद इब्राहिम अल-जनाबी की मौत से आईएसआईएस की संसाधन उपलब्ध कराने और आतंकी हमले करने की क्षमता कमजोर हो जाएगी।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम