शी चिनफिंग ने चिली के राष्ट्रपति से मुलाकात की
15 नवंबर की दोपहर को, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेरू की राजधानी लीमा में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) नेताओं की बैठक के मौके पर चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चिली नए चीन के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाला पहला दक्षिण अमेरिकी देश है। अगले वर्ष चीन और चिली के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 55वीं वर्षगांठ है, चीन चिली के साथ रणनीतिक संचार घनिष्ठ करने, आपसी लाभ वाले सहयोग को गहरा करने, विकास के अवसरों को साझा करने, चीन-चिली व्यापक रणनीतिक साझेदारी के नए और बड़े विकास को बढ़ावा देने तथा दोनों देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए इच्छुक है।
वहीं, बोरिक ने कहा कि चिली और चीन के बीच अच्छे संबंध हैं और आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में सार्थक परिणाम हासिल किये हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह संयुक्त रूप से संरक्षणवाद का विरोध करने और वैश्विक मुक्त व्यापार और उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और सुचारुता बनाए रखने के लिए एपेक जैसे बहुपक्षीय ढांचे के भीतर चीन के साथ घनिष्ठ संचार के लिए तत्पर हैं।
(आलिया)