ली छ्यांग 9वीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए सियोल पहुंचे
2024-05-26 18:44:40
चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग 26 मई की सुबह एक चार्टर्ड उड़ान से पेइचिंग से रवाना हुए और 9वीं चीन-जापान-दक्षिण कोरिया नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए दक्षिण कोरिया गए। स्टेट काउंसिलर और राज्य परिषद के महासचिव वू चेंगलुंग आदि अधिकारी उसी विमान से पेइचिंग से रवाना हुए।
स्थानीय समयानुसार 26 मई को दोपहर में, ली छ्यांग की चार्टर्ड उड़ान सियोल हवाई अड्डे पर पहुंची। दक्षिण कोरिया के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और दक्षिण कोरिया में स्थित चीनी राजदूत शिंग हाईमिंग ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
चंद्रिमा