नेपाल में एक यात्री विमान लापता, 22 लोग थे सवार

2022-05-29 18:05:45

नेपाली स्थानीय सरकारी अधिकारियों ने 29 मई को कहा कि 22 लोगों को लेकर जा रहा एक यात्री विमान मध्य और पश्चिमी नेपाल के कार्स्की काउंटी से उड़ान भरने के तुरंत बाद लापता हो गया, जिसमें कई विदेशी भी सवार थे।

कास्की काउंटी के सरकारी अधिकारी शिव प्रसाद रिजाल ने चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि नेपाल तारा एयरलाइंस के एक यात्री विमान ने 29 मई को स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर कास्की काउंटी के पोखरा से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ मिनट बाद विमान का नियंत्रण टावर से संपर्क टूट गया।

रिजाल ने कहा कि विमान में 19 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाली और कुछ विदेशी भी थे। विदेशी यात्रियों की पहचान जारी नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल में संबंधित विभाग अब अलर्ट की स्थिति में हैं। नेपाली नागरिक उड्डयन अधिकारी खोज और बचाव कार्यों पर चर्चा कर रहे हैं।

(नीलम)

रेडियो प्रोग्राम