भारत में एक दिन में कोरोना के नये मामलों की संख्या डेढ़ लाख से अधिक
2022-01-09 16:31:11
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार की सुबह बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नये मामले सामने आये ।इसे मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3,55,28,004 हो गयी है ।
उल्लेखनीय बात है कि यह लगातार तीसरा दिन है कि दैनिक मामलों की संख्या 1 लाख से अधिक रही है ।
शनिवार से रविवार तक 327 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई। इस तरह इस महामारी में मृतकों की संख्या 4,83,790 हो गयी है ।
अब भारत में 5,90,611 सक्रिय मामले बने हुए हैं ।(वेइतुंग)