WTO:वैश्विक आर्थिक एकीकरण के सामने तीन प्रमुख चुनौतियाँ हैं
विश्व व्यापार संगठन ने 9 सितंबर को 2024 विश्व व्यापार रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि भू-राजनीतिक तनाव, डिजिटल क्रांति और जलवायु परिवर्तन व्यापार-आधारित विकास पैटर्न को नया आकार दे रहे हैं, जो भविष्य में वैश्विक आर्थिक एकीकरण के लिए नई चुनौतियाँ पैदा कर सकता है, और कुछ नये अवसरों की आवश्यकता भी है।
रिपोर्ट का मानना है कि भू-राजनीति से सम्बंधित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, क्षेत्रीय संघर्ष और व्यापार प्रतिबंधों जैसे वैश्विक रुझानों ने पिछले 30 वर्षों में विश्व आर्थिक विकास की स्थिर नींव को प्रभावित किया है और इससे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रणाली का विखंडन हो सकता है। डिजिटल क्रांति कम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं में श्रम-गहन विनिर्माण की विकास संभावनाओं पर असर डाल सकती है। जलवायु परिवर्तन का देशों, विशेषकर कम आय वाली अर्थव्यवस्थाओं पर अधिक प्रभाव पड़ सकता है।
साथ ही, रिपोर्ट का मानना है कि ये वैश्विक रुझान भी इसी तरह के अवसर लाते हैं। उदाहरण के लिए, विकासशील अर्थव्यवस्थाएं डिजिटलीकरण के माध्यम से व्यापार लागत को कम कर सकती हैं, सेवा-आधारित विकास की ओर बढ़ सकती हैं, या वैश्विक हरित परिवर्तन प्रक्रिया में नवीकरणीय संसाधनों की मांग को जब्त कर सकती हैं, जिससे विकास के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
(आशा)