चीन में आर्थिक स्थिति स्थिर

2024-10-08 17:01:58

चीन ने प्रमुख राष्ट्रीय रणनीतियों का कार्यान्वयन करने और प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा क्षमता बढ़ाने के लिये केंद्रीय बजट से 7 खरब युआन आवंटित किए हैं। चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग ने 8 अक्तूबर को जानकारी देते हुए कहा कि अगले साल चीन अति-दीर्घकालिक विशेष सरकारी बांड जारी करना जारी रखेगा।

इस मौके पर चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के प्रमुख चंग शानच्ये ने कहा कि जटिल घरेलू और बाहरी वातावरण के सामने चीन की अर्थव्यवस्था स्थिरता के साथ विकसित हो रही है। नयी गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का निर्माण तेजी से हो रहा है और उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि चीन के बाजार में भारी निहित शक्ति मौजूद है। मजबूत आर्थिक लचीलेपन जैसी अनुकूल स्थितियों में बदलाव नहीं आया है। सिलसिलेवार उदार नीतियों के प्रभाव से हाल में बाजार की उम्मीद में काफी सुधार हुआ है। पीएमआई, शेयर बाज़ार और राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में खपत तेजी से बढ़ रही है। आर्थिक विकास के निरंतर, सतत और स्वस्थ प्रवाह को लेकर चीन आश्वस्त है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम