यूएन विशेषज्ञ : इजराइली सेना दुनिया में सबसे आपराधिक सेनाओं में से एक है

2024-06-20 16:29:48

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय जांच आयोग ने 12 जून को रिपोर्ट जारी की थी। इसमें मान लिया गया है कि पिछले साल 7 अक्तूबर को इजराइल के हमले का निशाना बनने और उसके बाद गाजा पट्टी में इजराइल की सैन्य कार्रवाई में इजराइल और हमास आदि फिलिस्तीनी सशस्त्र संगठनों ने युद्ध अपराध किया, जो अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून और मानवाधिकार कानून का उल्लंघन है।

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 56वें सम्मेलन के दौरान 19 जून को इस जांच आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इजराइली सेना फिलिस्तीनी लोगों का "विनाश" कर रही है। आयोग के सदस्य मानवाधिकार विशेषज्ञ क्रिस सिडोटी ने रिपोर्ट के हवाले से कहा कि इजराइली सेना दुनिया में सबसे आपराधिक सेनाओं में से एक है।

अभी तक इजराइल ने इस बारे में कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं की।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम