अफगानिस्तान के सलांग सुरंग में हुए विस्फोट में 31 लोगों की मौत

2022-12-20 16:54:35

अफगानिस्तान के परवान प्रांत के प्रमुख के प्रवक्ता हिकमतुल्लाह शमीम ने 18 दिसंबर को कहा कि सलांग सुरंग बंद रहेगी।

स्थानीय मीडिया के अनुसार सलांग सुरंग में दूसरे ईंधन टैंकर में आग लग गई और उसमें विस्फोट हो गया।

एक दिन पहले एक ईंधन टैंकर सुरंग में पलट गया और फिर आग लग गई। इससे सुरंग में अन्य वाहनों में भी आग लग गई। अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट में 31 लोगों की मौत हुई है। घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम